अमरोहा, अक्टूबर 3 -- मंडी धनौरा। आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ आरोपी की पत्नी ने अभद्रता कर दी। मामले में उप निरीक्षक की तहरीर पर महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के प्रयास के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव हलपुरा निवासी अली आजम ने बजरंग दल संगठन को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। बजरंग दल पदाधिकारियों ने इस बावत पुलिस स्तर पर शिकायत की थी। गुरुवार रात पुलिस अली आजम को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसकी पत्नी शाइस्ता ने पुलिस के साथ अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। बावजूद इसके पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र यादव ने बताया कि मामले में उप निरीक्षक अनिल त्यागी की तहरीर पर शाइस्ता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हि...