बगहा, जनवरी 13 -- नरकटियागंज। साइबर अपराधियों ने एक महिला के खाते से 28 हजार रुपए उड़ा लिए है। मामले में मलदहिया पोखरिया गांव निवासी महिला शीला कुमारी ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में महिला ने बताया है कि उसका खाता पंचाब नेशनल बैंक में है। साइबर अपराधियों ने 6 बार में उसके खाते से 28 हजार 198 रुपए निकाल लिए हैं। उसके बाद इसका खाता बैंक द्वारा लॉक कर दिया गया। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...