मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- महिला के कपडे पहनकर मकान में चोरी करने वाले आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से नगदी व चाकू बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है। शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी तरु ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके मकान से चोरों ने पुराने कैमरे, 20 हजार रुपए व कुंडल चोरी कर लिए थे। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी गयी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान आरोपी समीर निवासी पक्का बाग थाना खतौली को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 1600 रुपए व एक चाकू बरामद किया है। आरोपी महिलाओं के कपडे पहनकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था ताकि उसे कोई पहचान न सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...