प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घर में महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। लीलापुर थाने के हरिहरपुर कैलहा निवासी तारीफ सिंह की 32 वर्षीय पत्नी सिंघासिनी की रविवार रात अचानक हालत बिगड़ने लगी तो परिजन राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले गए। अस्पताल में हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजन महिला को प्रयागराज ले गए। प्रयागराज में इलाज के दौरान रात में ही महिला ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया।लीलापुर एसओ मनोज पांडेय ने कहा कि घटना की जानकारी हुई है। मामले...