मुजफ्फरपुर, जून 13 -- बंदरा। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने के सिमरिया गांव में गुरुवार की रात पीयर पुलिस ने छापेमारी कर महिला की हत्या मामले में सास और ससुर गिरफ्तार किया है। पीयर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि मीणा देवी और नागेश्वर सहनी पांच वर्षों से फरार था। 2020 में पीयर थाने के सिमरा निवासी विजय सहनी की पत्नी रूपम कुमारी की दहेज को लेकर हत्या कर शव गायब कर दिया गया था। मामले में समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाने की रूपम के परिजन ने ससुराल के लोगों पर केस दर्ज कराया था। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...