फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 21 -- जहानगंज। खलासपुर गांव निवासी अनीता की हत्या में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कन्नौज जिले के कुलापुर गांव निवासी विपिन कठेरिया ने अपने बहनोई सांचेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि बुधवार की दोपहर भांजी काजल ने मोबाइल पर सूचना दी कि चाची को चाचा सांचेलाल ने मार दिया है। इस पर जब अपने परिजनों के साथ यहां आया तो घर के अंदर बहन का शव पड़ा पाया गया। शरीर पर चाकू के निशान थे। थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि इसमें सांचेलाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...