मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मड़वन, एक संवाददाता। नेपाल के रौतहट जिले के गौर-सिरसिया-गंगापिपरा सड़क खंड के मूर्बलबा मोड़ के पास सूटकेस में मिले रूबी के शव मामले में नेपाल पुलिस ने सोमवार को ई-रिक्शा चालक राजकुमार मेहरा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीन और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने ई- रिक्शा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पूछताछ में चालक ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात रौतहट के माधवनारायण नगरपालिका वार्ड दो माधवपुर निवासी लक्ष्मण पासवान ने कबीर चौक से पांच सौ रुपए में ई-रिक्शा किराए पर लिया। सूटकेस लेकर बैठ गया। रास्ते में ई-रिक्शा खराब हो गया। उसके बाद लक्ष्मण सूटकेस को कुछ दूर आगे जाकर सुनसान जगह रखकर फरार हो गया। पुलिस ने लक्ष्मण के कमरे से रूबी की चप्पल सहित अन्य सामान बरामद किये हैं। इधर, परिजनों का आरोप है कि रूब...