संभल, जनवरी 25 -- रामपुर के जहांगीरपुर में मौसी के इंतकाल के बाद घर लौट रही महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का शव शुक्रवार सुबह बहाउद्दीनपुर-हरसिंहपुर गांव के जंगल में एक खेत में मिला था। मृतिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्या की वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं। थाना क्षेत्र के गांव सिसौटा निवासी मुजम्मिल की पत्नी शहबुल निशा (32) गुरुवार सुबह अपनी दो वर्षीय बेटी जाहिरा के साथ रामपुर के जहांगीरपुर गांव में मौसी परवीन की मौत होने पर गमी में शामिल होने गई थी। शाम को वह मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मछरिया निवासी ताई सुगरा बेगम के साथ घर लौटने के लिए निकली थी। बिलारी पहुंचने पर ताई ने शहबुल को सिसौटा के लिए सवारी में बैठा दि...