बलिया, अगस्त 26 -- बलिया, संवाददाता। शहर के कृष्णा नगर मोहल्ला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। मोहल्ला के रहने वाले रवि गिरी की पत्नी 24 वर्षीय खुशी की संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। परिजन बगैर पुलिस को सूचना दिये महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। इसी बीच इसी मोहल्ले के रहने वाले उसके भाई ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज के लिए बहन की हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी पति रवि को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि खुशी ने करीब ढाई वर्ष पहले रवि से प्रेम विवाह किया था। चर्चा है कि उसका शव घर में फंद...