बिजनौर, जनवरी 24 -- मोहल्ला रामनगर में एक सप्ताह पूर्व पंखे से लटकने के बाद शुक्रवार को महिला की मुरादाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में थाने में रिपोर्ट न लिखे जाने के कारण गांव अभिपुरा थाना नागल सोती निवासी मृतका के मायके वालों ने शव को स्योहारा रोड पर रखकर जाम लगाया। गांव अभिपुरा थाना नांगलसोती निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री सोनम की शादी छह मई 2020 को मनोज उर्फ राहुल पुत्र रमेश से हुई थी। जिसके दो व चार वर्ष के दो पुत्र है। 17 जनवरी को सोनम के गले मे फंदे से लटकने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में ले गए। जहां से चिंताजनक जनक हालत में सोनम को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शुक्रवार की शाम सोनम अस्पताल में मौत हो गई। शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट न लिखे जाने पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक बिजनौर को प्रार्थनापत्...