जमशेदपुर, नवम्बर 1 -- बिरसानगर स्थित आस्था ट्विन सिटी में बुधवार को महिला की मौत में हत्या का केस दर्ज किया गया है। मृतका के भाई वरुण बंसल, निवासी नुआग्राम, घाटशिला ने केस दर्ज कराया है। वरुण ने मामले में अपनी बहन की साजिशन हत्या की बात कही है। उन्होंने अपनी बहन के पति मुकेश अग्रवाल, देवर मनीष अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल और गीता देवी को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरुण बंसल ने पुलिस को बताया कि घटना की जानकारी ससुराल पक्ष की ओर से दी गई, लेकिन जब वे लोग मर्सी अस्पताल पहुंचे तो वहां ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य नहीं था। उन्होंने कहा कि उनकी बहन को ससुराल वालों की लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई। यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के बयान विरोधाभासी हैं। वहीं, मृतका के पति मुकेश अग्...