फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- थाना टूंडला क्षेत्र में महिला की मौत के मामले में मृतका के भाई ने पति सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना टूंडला के बसई निवासी सपना पत्नी सोनू की मौत हो गई थी। उसके गले पर निशान थे। सपना के भाई ने सोनू सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भाई का कहना है कि बहन सपना की शादी 13 फरवरी 24 को सोनू पुत्र गयाराम निवासी बसई टूण्डला के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही बहन के पति सोनू, ससुर गया राम, सास सावेत्री, देवर विष्नू, नन्द टिवंलल, रेश्मा, आरूसी, रिचा सभी कम दहेज को लेकर गाली, मारपीट करते थे। उसकी बहन जब भी आती थी बताती थी कि ससुराल में उसके साथ अनुचित व्यवहार करते है। भाई का कहना है पिता ने इन लोगो को काफी समझाने का प्रयास किया। फिर भी ये नही माने। घटना स...