गोपालगंज, जून 17 -- फॉलोअप पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस कर रही तफ्तीश विगत शुक्रवार को गोनियार गांव में फंदे से लटकी मिली थी महिला का शव थावे,एक संवाददाता। थावे थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में शुक्रवार को हुई विवाहिता लाखमुनी देवी की मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अब तक मामले को आत्महत्या माना जा रहा था। लेकिन, मामले में सोमवार को मृतका की मां कुसुम देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव निवासी कुसुम देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में अपनी बेटी के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि लाखमुनी की शादी छह वर्ष पूर्व राघव प्रसाद से हुई थी। शादी के बाद से ही संतान नहीं होने को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था। कुसुम देवी के अनुसार, 12 जून की शाम बेटी ने फोन क...