कोडरमा, जून 11 -- कोडरमा। झुमरी तिलैया के चित्रगुप्त नगर स्थित एक आवास में तलाकशुदा महिला की लाश बरामद हुई थी। महिला आयुषी चावला की मौत मामले में एसपी ने बताया कि एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि जांच के बाद जो भी दोषी होंगे, उसे बख्शा नहीं जायेगा। इधर, महिला के परिजनों ने बताया कि तिलैया पुलिस की ओर से उन्हें सहयोग नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...