संभल, नवम्बर 7 -- गुन्नौर। कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर में भैया दूज के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत होने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना बहजोई क्षेत्र के गांव बहरौली निवासी रामवीर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी प्रीति यादव की शादी आठ वर्ष पूर्व रायपुर निवासी दुर्गेश यादव पुत्र राधेश्याम से हुई थी। 23 अक्तूबर (भैया दूज के दिन) प्रीति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे गंभीर हालत में गुन्नौर के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान प्रीति की मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति दुर्गेश यादव, जेठ अर्जुन कुमार, जेठानी जावित्री देवी, ससुर राधेश्याम, सास शैतानश्री, और ननद बंतीसा के खिलाफ दहेज उ...