कौशाम्बी, अगस्त 28 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने को पहुंच गई। टीम को देखते ही अस्पताल परिसर में हडकंप मच गया। टीम ने अभिलेखों की जांच कर संचालक को नोटिस देते हुए शुक्रवार को फाइलों के साथ सीएमओ के समक्ष प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है। चित्रकूट जनपद के कर्वी थाना अंतर्गत भैरों पागा मछली मंडी गांव की 25 वर्षीय पूजा पटेल पत्नी उमेश कुमार रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके पिपरी थाने के नगर पंचायत चायल अंतर्गत सरैंया आई थी। त्यौहार के बाद परिजनों ने उसे प्रसव कराने के लिए मायके में ही रोक लिया था। मंगलवार को प्रसव पीड़ा के चलते परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में भर्ती कराया था। सीएचसी के डाक्टरों ने उसका सामान्य प्रसव क...