बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला की मौत के मामले में क्लीनिक पर ताला लगाया गया है। शहर के मोहनकुटी निवासी महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव सड़क पर रखकर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि परिजन बाद में बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर चले गए थे। मोहनकुटी निवासी 55 वर्षीय अनारो देवी पत्नी मुन्नालाल की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। महिला की बुधवार को मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के कारण जाम लगा रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बताया गया है कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ. सुनील कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक पर ताला ...