पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- निजी अस्पताल में सीजर के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। उसे पीलीभीत रेफर कर दिया गया। रास्ते में प्रसूता की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। स्टाफ अस्पताल बंद कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी की। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव गोरा के रहने वाले शाहिद वेग केसरपुर में जूता चप्पल की दुकान करते हैं। उनकी गर्भवती पत्नी साइबा को परिजनों ने शुक्रवार की शाम प्रसव के लिए कस्बे के कोतवाली रोड पर मौजूद एक अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डाक्टर ने सीजर करने की बात की। देर रात गर्भवती महिला का सीजर किया गया। उसने पुत्र को जन्म दिया। शनिवार सुबह अचानक प्रसूता साइबा की हालत बिगड़ गई। इस पर निजी अस्पताल के डाक्टर ने उसे पीलीभीत रेफर कर दिया। रास्ते में साइबा की मौत ...