बुलंदशहर, जुलाई 31 -- नगर के मोहल्ला देहली दरवाजा में मामूली बात को लेकर हुई मारपीट में घायल महिला ने बुधवार तड़के मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।पुलिस अब आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या करने की धारा में मुकदमा तरमीम कर रही है।वारदात के बाद से आरोपी फरार है। बता दें कि मोहल्ला देहली दरवाजा निवासी पप्पू वाल्मीकि का मोहल्ले के ही रितिक से विवाद हो गया था।बीच बचाव में पप्पू की पत्नी सत्तों देवी के सिर में रितिक ने लकड़ी का पटरा मार दिया था।परिजनों ने गंभीर हालत में मेरठ में भर्ती कराया था।तभी से महिला वेंटिलेटर पर थी।बुधवार तड़के चार बजे महिला सत्तों देवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।प...