लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- खीरी के भिड़ौरी गांव की महिला को अपना शिकार बनाने वाले बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया है। इसे उस जगह के पास लगाया गया है, जहां बाघ ने महिला पर हमला किया था। हालांकि वन विभाग के इस कदम के बावजूद इलाके के लोगों में डर बना हुआ है। शनिवार शाम बेलरायां वन रेंज के भिड़ौरी गांव की दो महिलाएं चारा लेने गांव के पास गन्ने के खेत में गई थीं। इनमें से एक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था। रविवार सुबह महिला की लाश उसी गन्ने के खेत में मिली थी। इसके बाद से गांव के साथ ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार शाम चार बजे महाराजनगर गांव के पास बाघ दिखा था। शाम साढ़े पांच बजे बाबूपुरवा गांव के पास से वह एक कुत्ते को उठा ले गया था। इसके दो घंटे बाद हरबख्श पुरवा गांव के पास दिखे बाघ को ग्रामीणों ने शो...