दुमका, सितम्बर 17 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। रानेश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में जमीन विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने को लेकर रानेश्वर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर महज 24 घंटे के अंदर सभी तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या मामले में संलिप्त आरोपी रानेश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव के अमर पाल पिता स्वर्गीय भोलानाथ पाल जबकि दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझियार गांव के उत्तम पाल एवं गौतम पाल दोनों पिता शहदेव पाल उर्फ जयहरि पाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर तीनों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तीन की संख्या में लाठी भी बरामद कर जब्त की है। माम...