सोनभद्र, सितम्बर 2 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे की एक महिला के घर की खिड़की तोड़ देने और अपशब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने और जान मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता की तहरीर पर की है। घोरावल कस्बा के वार्ड दो निवासी अनामिका तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि बीते रविवार की रात में दया मौर्या पुत्र मोहन मौर्या निवासी मुंगेहरी, बुल्लू पुत्र मटुकी, संदीप पुत्र राजनरायन निवासीगण हरिजन बस्ती कस्बा घोरावल उसके घर पर आए। अलाहानाहक घर के दरवाजे व खिड़की को तोड़ दिए। अपशब्द गाली देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे, जिससे उसे चोट आई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित लोग उसे अनावश्यक रुप से प्रताड़ित करते है। आरोप लगाया कि दया मौर्या कभी-कभी रास्ते में रोक कर भी मारपीट क...