प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- लालगंज। महिला की पिटाई को लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी का केस दर्ज किया है। उदयपुर थाना क्षेत्र के समगढ़ा निवासी रोशनी पत्नी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 27 दिसंबर की रात साढ़े आठ बजे वह घर पर मौजूद थी। इस बीच रंजिश को लेकर जेठ श्यामबाबू पुत्र रामनरेश और रायबरेली जिले के डीह थाना के बोझी पूरे पांडेय गांव निवासी जेठ के साले तेजभान पुत्र सन्नू दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर आरोपी पीड़िता की पिटाई करने लगे। बीच-बचाव करने आए पीड़िता के परिजनों को भी आरोपियों ने मारा पीटा। आरोपी जेठ के ललकारने पर उसकी पत्नी शिवकुमारी ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने श्याम बाबू समेत सभी तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...