संवाददाता, दिसम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी बघेला नाले से बीते 24 दिसंबर को एक सूटकेस में मिली महिला की लाश की पहचान हो गई है। हत्या का मामला मानकर जांच में जुटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में रखवाया था। सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी डाली निवासी एक शख्स ने मृतका की पहचान अपनी बेटी के रूप में की है। उसने एक लिट्टी-चोखे वाले पर आरोप लगाया है। इस आरोप के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव को पुलिस ने पहचान करने वाले शख्स के सुपुर्द कर दिया, जिसने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक महिला के पिता ने 10 दिन पहले कस्बे के खनुआ चौराहे से बेटी के गायब होने की सूचना नौतनवा थाने में दर्ज कराई थी। उसका कहना है कि 12 वर्ष पूर्व बेटी का विवाह सिद्धार्थ नगर जनप...