शामली, अगस्त 25 -- बाईक से जाहर वीर गोगा म्हाडी पर प्रसाद चढाने जा रहे पति पत्नी की बाईक का संतुलन बिगड गया जिसके चलते पत्नी बाईक से नीचे जा गिरी इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट मे आने से उसकी दर्दनांक मौ हो गई । घटना से परिवार मे कोहराम मच गया। जलालाबाद के गंगा आर्यनगर निवासी जनेश्वर दोपहर 1 बजे अपनी पत्नि मुनेश के साथ बाईक से पास के गांव दूधली मे जाहरवीर गोगा म्हाडी पर प्रसाद चढाने जा रहे थे । दूधली के निकट उनकी बाईक का पहिया पानी से भरे गडढे मे जा गिरा जिससे बाईक अंसतुलित हो गई , पीछे बैठी मुनेश बाईक से उछलकर सडक पर जा गिरी इसी दौरान पीछे से आ रही रोडी से भरी ट्रैक्टर ट्राली का पहिया महिला के उपर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर दर्दनांक मौत हो गई, एकाएक पत्नी की मौत से बदहवास जनेश्वर द्वारा किसी प्रकार से मोबाईल से घटना ...