बदायूं, जनवरी 25 -- शौच के लिए गई एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला बिनावर थाना क्षेत्र के घटपुरी रेलवे स्टेशन और मोहम्मदपुर बिहार के बीच का है। थाना क्षेत्र के उसहैता निवासी लखपत की 22 वर्षीय पत्नी गायत्री रविवार सुबह घर से शौच के लिए जाने की बात कहकर निकली थी। इसी दौरान किसी समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक जब गायत्री घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। लखपत और परिवार के अन्य लोगों ने तलाश शुरू की तो गायत्री का शव रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को...