रामपुर, दिसम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव पईपुरा निवासी रमनदीप कौर पत्नी स्वर्गीय कुलदीप सिंह कि गांव में दो एकड़ भूमि है। काश्तकारी न कर पाने की वजह से उसने अपना खेत गांव निवासी निरवैर सिंह उर्फ पप्पू को ठेके पर दे दिया था। आरोप है कि निरवैर सिंह ने अपने कुछ साथियों की मदद से उस जमीन पर कब्जा कर लिया। साथ ही ठेके पर तय की गई धनराशि तक को उसे नहीं दिया गया। जब वह उससे ठेके की रकम मांगने गई तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया। साथ ही फर्जी दस्तावेज दिखाकर वह जमीन को अपना बताते हुए उसे धमकाने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि निरवैर सिंह उर्फ पप्पू, चरनजीत सिंह उर्फ चिच्चु, सिमरप्रीत सिंह, सतवंत सिंह, गुरपाल सिंह निवासी गांव पईपुरा और एक अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...