गोड्डा, सितम्बर 26 -- महागामा नहर चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समीप एक महिला के गले से चैन छिंतई की घटना घटित हुई है।पीड़ित महिला का नाम सुनीता कुमारी, ग्राम बनरचूहा की निवासी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुनीता कुमारी किसी काम से बैंक आ रही थी जैसे ही ऑटो से उतरकर बैंक जाने के लिए चली तो बैंक गेट के पास अज्ञात बाइक सवार ने गले से चैन की छिंतई कर लिया लेकिन असफल रहा। महिला के हल्ला करने के बाद आसपास के लोग जुटे फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र महतो पहुंचकर चैन की खोजबीन की तो चैन वहीं गिरा हुआ था। इसके बाद महिला से पुछताछ किया गया। साथ ही बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखा गया। पुलिस केंचुआ चौक तक पहुंच कर मामले की छानबीन की लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ...