मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ। पूठा गांव के जंगल में शनिवार सुबह झाड़ियों के बीच महिला का लहूलुहान हालत में शव बरामद हुआ। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। परतापुर और टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों थानों की पुलिस में सीमा विवाद को लेकर बहस होती रही। मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शनिवार को टीपीनगर थाना क्षेत्र के पूठा गांव के जंगल में एक युवक ने सड़क किनारे झाड़ियों में महिला का शव पड़ा देखा। चौकीदार ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। जांच में सामने आया है शव करीब डेढ़ से दो दिन पुराना है। महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। गले पर गहरे घाव और जानवर के नोंचने जैसे निशान मिले हैं। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना भी घटनास्थल पर पहुंचीं और टीपीनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंन...