रुद्रपुर, जुलाई 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता नैनीताल निवासी महिला के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी कंपनी सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पति ने आरोपी पर पत्नी का मानसिक उत्पीड़न और जबरन नजदीकियां बढ़ाने का आरोप लगाते हुए रविवार को पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। मूल नैनीताल के बेतालघाट की रहने वाली 34 वर्षीय रेखा दो साल से रुद्रपुर के जगतपुरा, शक्ति विहार के पास अकेले किराए के कमरे में रहकर सिडकुल की एक कंपनी में काम कर रही थी। जबकि उसका पति जयपुर में काम करता है और बच्चे गांव में ही रहते हैं। शनिवार रात महिला ने जहर खाकर जान दे दी। वहीं महिला के पति ओम प्रकाश निवासी ओडाबास कोट गांव बेतालघाट नैनीताल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कंपनी के सुपरवाइजर पर केस दर्ज गिरफ्तार कर ...