सिद्धार्थ, अक्टूबर 28 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। लोटन कोतवाली क्षेत्र के पटखौली गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार देर रात बेड़ पर मिलने से सनसनी फैल गई। पति घर पर न होकर खेत में पानी चलाने गया था। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर सोमवार सुबह में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पटखौली निवासी दुर्गेश रविवार रात खेत पर गया था। वह देर रात घर लौटा देखा कि पत्नी शालू (26) मृत अवस्था में बेड़ पर पड़ी थी। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गए। शालू की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। कैसे मौत हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मृतका का मायका सिद्धार्थनगर थाना के महनगा गांव में है। उसके मायके से भी लोग पहुंच गए थ। सूचना पर सोमवार सुबह लोटन कोतवाली की पुलिस ...