हरदोई, जून 15 -- बेहंदर। कासिमपुर थानाक्षेत्र के बेहंदर खुर्द गांव निवासी 82 वर्षीय केतुका मानसिक रूप से बीमार थीं। शनिवार शाम घर से निकली थीं। रविवार शाम उसका शव कस्बा स्थित एक मेडिकल स्टोर के पीछे खेत पर मिला। लोगों ने शव पड़ा देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। एसओ आदित्य मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने किसी प्रकार के आरोप नहीं लगाए हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...