देवरिया, अक्टूबर 11 -- बरहज। नगर स्थित सरयू तट एक किशोर ने महिला का मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम हरनौठा की रहने वाली रागिनी देवी बरहज बाजार करने के लिए आई थी। अभी वह थाना घाट के समीप पहुंची हुई थी तभी एक किशोर उनसे मोबाइल छीन कर भागा। महिला ने शोर मचाने लगी। शोर सुनकर पहुंची पुलिस ने साइकिल से भाग रहे किशोर को पीछा कर कुटी घाट पर पकड़ लिया। पुलिस किशोर से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...