प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- कुंडा। महेशगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर बदगवां गांव निवासी मुस्कान पत्नी सुधीर तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 17 दिसंबर की सुबह करीब 5:30 बजे अपने घर के सामने नहर की पटरी पर टहलने निकली थी। तभी एक नकाबपोश युवक पहुंचा उसका मोबाइल और सोने की चेन छीनकर भाग निकला। घर पहुंचकर उसने परिजनों को बताया, परिजन काफी दूर तक उसे खोजते रहे लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। पीड़िता मुस्कान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...