हाजीपुर, सितम्बर 27 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला स्थित हरि नगर मोहल्ले में बाइक सवार दो अपराधियों ने बुधवार की देर शाम एक महिला के गले से मंगलसूत्र एवं जितिया छीनकर फरार हो गया। महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की मौके पर भी जुट गई। पीड़ित महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के हरि कॉलोनी निवासी मुरलीधर सिंह की पत्नी संगीता देवी बताई गई है। इस मामले में पीड़ित ने नगर थाने में दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आवेदन दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला संगीता देवी बुधवार की शाम अपने घर से कौनहारा स्थित श्री बड़ी दुर्गा मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में दीप जलाने के लिए गई थी। लौट के दौरान महिला जैसे ही अपने मोहल्ले में प्रवेश की। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला के सामने बाइक धीमा कर मंगल...