लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- बाकेगंज में पैमाइश करने गई राजस्व विभाग की टीम ने गरीब महिला का आवास जेसीबी से गिरा दिया था। गरीब का आवास गिराने का मामला मंगलवार को तूल पकड़ गया। विधायक रोमी साहनी गरीब के घर पहुंच गए। अफसर को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई। विधायक ने पीड़ित को आवास बनवाने का भरोसा दिया। शनिवार को ग्रन्ट नम्बर 10 में दलित महिला मीना देवी का घर प्रशासन ने अतिक्रमण बताकर गिरा दिया था। मंगलवर को विधायक रोमी साहनी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए। विधायक को देख पीड़ित परिवार के लोग रोने लगे। विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक रोमी साहनी ने गोला एसडीएम युगान्तर त्रिपाठी और मैलानी थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य को मौके पर बुलवाया। फटकार लगाते बोले कि किसी गरीब का घर उसके बिना आवास की व्यवस्था कि...