प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- दहेज में दो लाख रुपये तथा बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को गला दबाकर जान से करने का प्रयास किया। पुलिस ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई। जिस पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया। कंधई थाना क्षेत्र के मेंहेदिया निवासी अब्बास अली अपनी बेटी मोमिना बानो की शादी 2019 में सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गोथुआ जागीपुर गांव के हसन अली के बेटे सद्दाम हुसैन के साथ की थी। आरोप है कि छह महीने बाद दहेज की मांग की पूरी न होने पर पति व परिवार के लोगों ने सोते समय उसे गला दबाकर मारने का प्रयास किया। ससुराल के लोगों ने मोमिना को मायके छोड़ कर चले गये। कुछ दिनों बाद मोमिना के पिता अब्बास अली ने बेटी को ससुराल ले जाने की बात कही तो इनकार कर दिया। मोमिना ने मामले की शिक...