एटा, अक्टूबर 27 -- नगर के मिनी औद्योगिक आस्थान में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक महिला उद्यमी, बेटी, पिता के साथ पिटाई की। आरोप है कि पिटाई के बाद नकदी, गाड़ियों की चाबियों का थैला छींन ले गए। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। घटना के बाद औद्योगिक आस्थान के उद्यमियों मे भय व्याप्त है। नगर के मिनी औद्योगिक आस्थान निवासी रेखा देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश शर्मा का आरओ पानी का प्लांट है। बताया कि कुछ माह पहले कई पानी के कैंपर चोरी हो गए थे। आरोप है कि शनिवार शाम रोहित यादव सहित आधा दर्जन लोग आए। आरोप है कि चोरी हुए कैंपर में पानी लेने वाटर प्लांट पर आए थे। पीड़िता कैंपर को पहचान लिया। पूछताछ करने पर वह सभी लोग गाली गलौज करने लगा। पीड़िता के विरोध पर हमला कर दिया। बचाने आई 16 वर्षीय बेटी हिम...