मुरादाबाद, जनवरी 20 -- कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड की महिला कांस्टेबल की नाबालिग बेटी के अपहरण और पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर भेजा है। उत्तराखंड की महिला कांस्टेबल की नाबालिग बेटी कोतवाली क्षेत्र में ननिहाल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी। कक्षा 6 की इस छात्रा को बरामद कर पुलिस ने अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। चिकित्सीय परीक्षण में रेप की पुष्टि हो जाने पर बाद पुलिस ने रेप की धारा भी बढ़ा दी गई थी। पुलिस ने नाबालिग बच्ची को कमरा किराए पर देने को लेकर भोजपुर के एक होटल के प्रबंधक अनिकेत शर्मा निवासी ग्राम डिडोरी थाना मझोला जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। इस प्रकरण में पूर्व में भी एक बाल अपचारी एवं एक महिला अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गिरफ्तारी करने वा...