बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- नगर पालिका में कार्यरत कर अधीक्षक ने भाजयुमो नेता पर कार्यालय में घुसकर धमकी देने का आरोप लगाया है। कर अधीक्षक का आरोप है कि आरोपी ने संपत्ति के दस्तावेजों में नाम न चढ़ाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। उधर, भाजयुमो नेता ने आरोपों को निराधार बताते हुए उल्टा अपने साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। नगर पालिका कार्यालय में तैनात कर अधीक्षक मयूरी शर्मा ने नगर पालिका अधिशासी को पत्र लिखकर बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह कार्यालय में कार्य कर रहीं थीं। इसी दौरान खुद को भाजयुमो का नेता बताते हुए एक युवक अपने साथी के साथ पहुंचा और ऊंची आवाज में बात करने लगा। जब आरोपी से समस्या पूछी तो उसने एक संपत्ति में नाम दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने अभद्रता करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी और ...