गुड़गांव, सितम्बर 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में अलग-अलग दो मामलों में एक महिला और एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। महिला की आत्महत्या के मामले में मायके वालों की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया है। उत्तराखंड के बागेश्वर के हिमगिरी दाबू निवासी प्रकाश राम गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करता है। वह अपनी पत्नी रीता देवी के साथ रहता है। मंगलवार रात को रीता देवी ने आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंचीं। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतका की मौत की सूचना उसके मायकेवालों को दी गई। गुरुवार को मृतका के परिजन गुरुग्राम पहुंचें। उन्होंने प्रकाश राम पर रीता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज करव...