प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक के लिए शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय और महिला अस्पताल में बुधवार को मरीजों की जांच के साथ शुरू किया गया। जिसका विषय स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार रहा। महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. रमेश पांडेय, पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ. शैलेन्द्र कुशवाहा ने मरीजों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। जांच कर और दवाएं वितरित की। स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं और उनके बच्चों की देखभाल के तरीके बताए। बीमारियों के लक्षण बताते हुए उनका समय रहते अस्पताल आकर चेकअप कराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल सरोज, डॉ. अक्षय दयाल, डॉ. मो. अलमीन, डॉ. विजय, राघवेन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...