भदोही, दिसम्बर 31 -- भदोही, संवाददाता। जिले में आरपी सिंह, पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर बुधवार को दोपहर बाद पहुंचे। उन्होंने ज्ञानपुर थाना एवं महिला थाने के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन किया। कहा कि इससे जवानों को अब काम करने में काफी सहूलियतें मिलेंगी। डीआईजी ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। यही कारण है कि जवानों को आधुनिक सुविधाएं देने के साथ ही कार्यालय, रहने को आवास आदि भी दिए जा रहे हैं। कहा कि ज्ञानपुर एवं महिला थाने में इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं आधुनिकीकरण का काम चल रहा था। बुधवार को भवनों का उन्होंने लोकार्पण किया। जवानों को इससे काम करने में आसानी होगी। थाना ज्ञानपुर, गोपीगंज एवं महिला थाना में स्थित विभिन्न कार्यालय एवं भवनों/बिल्डिंगों को सुदृढ़ कराया गया है। पुराने और अव्यवस्थित हो चुके थे। इस ...