मैनपुरी, नवम्बर 18 -- एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर प्रदेश के कुछ जनपदों में खेलो इंडिया एथलेटिक्स अस्मिता लीग 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में 28 नवंबर दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे से पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन व एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुसार कराई जाएगी। इस लीग में विभिन्न आयु की बालिकाओं की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन स्वतंत्र कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स लीग में अंडर 14 व अंडर 16 आयु वर्ग की बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में जनपद के माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व सीबीएससी बोर्ड के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। सचिव राघवेंद्र दु...