बिजनौर, अक्टूबर 7 -- बिजनौर। समझौते के लिए आए पति ने महिला आयोग की सदस्य के कार्यालय में आपा खो दिया। पति ने सदस्य के सामने ही पत्नी से गाली-गलौज कर मारपीट का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। चांदपुर के गांव मीरापुर पाहिली निवासी पूनम देवी ने महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल को शिकायती पत्र दिया था। इसमें पति मनित राठी, ससुर अजयपाल, सास व ननदों पर गाली-गलौज कर मारपीट करने व दूसरी शादी की धमकी देने की शिकायत की थी। सोमवार को सदस्य संगीता अग्रवाल ने दोनों पक्षों को कार्यालय बुलाया था। वार्ता के दौरान पति मनित राठी ने आपा खो दिया और पत्नी से गाली गलौज कर मारपीट का प्रयास किया। महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...