पीलीभीत, अगस्त 14 -- उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने जिलेभर में भ्रमण किया। बीसलपुर के तहसील सभागार में महिला जन सुनवाई कर समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया। महिला आयोग की सदस्य सुबह 11 बजे बीसलपुर के तहसील सभागार में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया। एसडीएम बीसलपुर ने सदस्य का बुके देकर स्वागत किया। जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, मारपीट एवं पेंशन से सम्बंधित 16 शिकायतें प्राप्त हुईं। सदस्य ने सम्बंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही कहा गया कि शिकायतकर्ता की शिकायत जाँच करें और योजनाओं के बारे विस्तार से बताएं और आवेदन करवाएं कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित न रह जाए। जनसुनवाई के दौरान एसडीएम बीसलपुर, क्षेत्राधिकारी बीसलपुर, संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर एवं अन्य स...