लखनऊ, सितम्बर 3 -- एक बेड पर दो मरीज। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने बुधवार को केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में इलाज के इंतजामों की हकीकत देखी। डिलीवरी वार्ड में एक बेड पर दो मरीज देख वह दंग रह गईं। नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसका कारण विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू अग्रवाल से पूछा। इस पर डॉ. अंजू अग्रवाल ने कहा कि क्वीनमेरी में प्रदेश भर से मरीज आ रहे हैं। बेड कम हैं। जान बचाने के लिए कई बार एक बेड पर दो मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। इस पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहाकि इससे तो एक से दूसरे मरीज में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। जल्द ही समस्या का समाधान करें। इस पर डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ की संख्या पूरी है। 200 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसके बाद उन्होंने आईवीए...