मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नरमा कॉलेज की आदेशपाल कुमारी शबनम ने रामपुरहरि थानेदार पर पिटाई का आरोप लगाया है। उन्होंने अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है। इसके अलावे उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा है। उनका आरोप है कि शुक्रवार को करीब 11:30 बजे रामपुरहरि थानेदार दल बल के साथ पहुंचे थे। लेखपाल विशाल कुमार के कमरा का ताला तोड़वा कर तलाशी नी। कोई सबूत नही मिलने पर सभी स्टाफ को धमकी देने लगे कि विशाल ने मीडिया में मेरा नाम उछाला है, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाइए। सभी स्टाफ डर गए और बोले कि ठीक है, आप जो बोलिएगा वो करेंगे। उसके बाद बंद कमरे में पूछताछ की। इस दौरान थप्पड़ भी मारा गया। कॉलेज के दो स्टाफ के साथ थाना पर लाया। थाना पर एक कमरा में बंद...