वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला जिला चिकित्सालय परिसर में रविवार को कुछ लोगों ने मजारनुमा स्थान पर तोड़फोड़ करके नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने आपस में मिठाई भी बांटी। अस्पताल और पुलिस प्रशासन के अनुसार उक्त स्थान पर कोई मजार नहीं है। हालांकि इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अस्पताल की पैथोलॉजी के पास में एक ताखेनुमा जगह पर सुबह दस बजे के आसपास कुछ लोग पहुंचे और हथौड़े से तोड़फोड़ की। उन लोगों वहां नारेबाजी करके मिठाई भी बांटी। उनका आरोप था कि यहां लंबे समय से अनुचित काम हो रहा था, जो अब बंद हो जायेगा। इस बारे में अस्पताल की एसआईसी डॉ. नीना वर्मा ने कहा कि जहां तोड़फोड़ की गई है वहां कोई मजार नहीं है। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा...