बदायूं, अगस्त 30 -- सरकारी अस्पताल में मरीजों को जैनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुले हैं लेकिन यहां मरीजों को चूना लगाया जा रहा है और मोटी कमाई की जा रही है। औषधि विक्रेता संघ की शिकायत के बाद औषधि निरीक्षक ने छापामारी की तो बाजार में बिक्री होने वाली दवाएं जन औषधि केंद्र पर बिक्री होती मिली हैं। दवाओं को सीज कर दिया गया है। वहीं बिना फार्मासिस्ट के सामान्य लोग दवा बिक्री कर रहे थे। इसीलिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को औषधि विक्रेता संघ की शिकायत के आधार पर औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने जिला महिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र पर छापामार कार्रवाई की। निरीक्षण कर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को चेक किया। यहां विभाग से जारी लाइसेंस चस्पा मिला है। निरीक्षण के दौरान दवाओ...